बुधवार, 22 दिसंबर 2010

consipiracy in history

  • शोध छात्रों का नुकसान क्यों
  • किस षड़यंत्र के तहत शोध छात्र संगोष्ठी समिति का विरोध किया गया?
  • जिन लोगों ने विरोध किया वे लोग समिति बनाकर सेमिनार क्यों नहीं करते?
  • जो जूनियर सीनियर की वकालत कर रहे थे वही छात्र विभागाध्यक्ष महोदय का अपमान क्यों किये?
  • निर्मल पण्डे, नीरज सिंह, नील मणि झा, पवन अब पहल क्यों नहीं करते ?
  • इतिहास विभाग में सेमिनार होते तो फायदा किसका था ?
  • जिन शोध छात्रों का भला होने वाला था उनका नुकसान क्यों किया गया.
  • क्या नुकसान करने वाले किसी सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हंगामा किये थे ?
  • क्या शोध छात्र अपना भला पहचानते हैं ,तो उनसे सवाल पूछें जिनका मकसद सिर्फ हंगामा करना था?
  • ऐसे हंगामे से क्या मिल गया जो शिक्षकों  के अपमान से शुरू होकर छात्रों के नुकसान तक जाता हो?
  • क्या उनका मकसद सिर्फ हंगामा करना था या कोई विकल्प देना ?
            यदि विकल्प है तो वो कहा है,किस हालत में है,कब दिखाई देगा?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें